इग्नू ने केवल चुनिंदा छात्रों का टीईई परिणाम किया घोषित, शेष नतीजे मध्य अगस्त तक

नई दिल्ली । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने  मंगलवार को कुछ चुनिंदा छात्रों का जून में हुई टर्म-एंड परीक्षा (टीईई) का परिणाम घोषित कर दिया। विश्वविद्यालय शेष छात्रों के नतीजे अगस्त के मध्य तक घोषित करेगा।

इग्नू के सीपीआरओ (प्रभारी) राजेश शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय ने फिलहाल ऐसे छात्रों का ही परिणाम घोषित किया है, जिन्होंने प्रारंभिक नतीजों के लिए आवेदन किया था। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाकी छात्रों के लिए मध्य अगस्त तक परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि इग्नू की टर्म-एंड परीक्षाएं एक जून से शुरू होकर 29 जून तक चली थीं। इग्नू जून और दिसंबर में हर साल दो बार टर्म-एंड परीक्षा आयोजित करता है। इन परीक्षाओं में कुल 7.59 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.