उप्र : मीरजापुर में दो जमाती मिले कोरोना पॉजिटव, सात की रिपोर्ट आई निगेटिव

मीरजापुर । उत्तर-प्रदेश के मीरजापुर जिले में दिल्ली के तबलीगी मरकज के जलसे में शामिल होकर लौटे नौ में से दो मरीजों की कोरोना पॉजिटव पाए जाने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। जबकि सात की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पॉजिटव पाए गए मरीजों को मण्डलीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में लाया गया है। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी और ज्यादा सतर्क हो गए हैं। एक अहरौरा और एक जमालपुर का जमाती है। इससे पहले यहां कोई मरीज नहीं था।अलग-अलग क्षेत्रों से नौ जमातियों को विंध्याचल में आइसोलेट किया गया था। सभी की जांच का सेंपल बीएचयू भेजा गया था। इनमें छह निजामुद्दीन से लौटे थे। दो में कोरोना संक्रमण मिला है। पूरे जिले को सेनेटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए टीमें लगाई गई हैं। लोगों से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ओपी तिवारी ने शनिवार को बताया कि लोग सतर्क रहें, लापरवाही नहीं बरतें। दोनों मरीजों के परिजनों के परिवारों को आइसोलेशन वार्ड में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही पता किया जा रहा कि दोनों वहां से आने के बाद किस-किस के संपर्क में आये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.