एक करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ युवती गिरफ्तार

गुवाहाटी। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से जीआरपी की टीम ने सीआरपीएफ की मदद से अभियान चलाकर मंगलवार को एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद किया गया।  जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी डाउन राजधानी एक्सप्रेस के बी-10 कोच के सीट नंबर 25 से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला के पास से साबुन के 22 डिब्बों में 318 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है। गिरफ्तार महिला की पहचान आवित्री कर्मकार के रूप में की गई, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई गई है। पुलिस ने कहा कि गुवाहाटी से डाउन राजधानी एक्सप्रेस के जरिए महिला हेरोइन दिल्ली ले जा रही थी। जब्त की गई हेरोइन की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। 

इस अभियान में पुलिस को सीआरपीएफ जी 48वीं बटालियन ने सहयोग से गिरफ्तार किया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज कर महिला तस्कर से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.