एटीएम बूथ में फिर मिला अत्याधुनिक हैकिंग डिवाइस

गुवाहाटी । राजधानी के हाथीगांव चाराली स्थित यूनियन बैंक के एक एटीएम बूथ में सोमवार रात अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक हैकिंग डिवाइस मिला।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक ग्राहक जब एटीएम से पैसा निकालने पहुंचा तो उसने मशीन के कार्ड वाले स्थान और पिन नंबर बटन के ऊपर कुछ सामान लगा हुआ देखा। उसे शक हुआ और तत्काल उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पाया कि हैकरों ने मशीन के एटीएम कार्ड लगाने वाले स्थान और पिन नंबर को हैकिंग करने के लिए अत्याधुनिक डिवाइस लगा रखा था। इसमें कैमरा,  32 जीबी की मेमोरी चिप आदि लगा हुआ था। पुलिस ने डिवाइस को कब्जे में लेकर उसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि शातिरों का पता लगाने के लिए एटीएम बूथ में मौजूद सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर क्राइम ब्रांच के सहयोग से घटना की जांच शुरू कर दी है। 

उल्लेखनीय है कि हाल ही में इसी तरह की वारदात खानापाड़ा इलाके में भी एक एटीएम बूथ में देखने को मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.