एसवाईएल नहर में पानी लाने को सरकार नहीं गंभीर : अभय चौटाला

जींद । ऐलनाबाद के विधायक एवं इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार घोटालों की सरकार है। एसवाईएल नहर में पानी लाने को लेकर भाजपा गंभीर नहीं है। बजट सत्र तक नहर में पानी लाने को लेकर इंतजार किया जाएगा, उसके बाद लोगों को एकजुट कर आंदोलन शुरू किया जाएगा। अभय सिंह चौटाला सोमवार को जाट धर्मशाला में इनेलो के प्रदेशस्तरीय सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व सम्मेलन में एसवाईएल का पानी हरियाणा में लाने तथा ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवजा दिलाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा की जीवन रेखा कही जाने वाली एसवाईएल नहर निर्माण व उसमे पानी लाने को लेकर गंभीर नहीं है। नवम्बर 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के हक में फैसला दिया था और कहा था कि एसवाईएल का निर्माण केंद्र सरकार करवाए लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई प्रयास नहीं किया केवल अड़ंगा डालते रहे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र तक सरकार का इंतजार किया जाएगा। बावजूद इसके हरियाणा को पानी का हक नहीं मिलता तो इनेलो लोगों को एकजुट कर आंदोलन शुरु कर देगी। जिसको लेकर 28 फरवरी को दादरी में बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है। पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ। जिसकी सरकार ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है। उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से किसानों को खराबे का मुआवजा दे। उन्होंने धान घोटाले के बारे में कहा कि मामले की जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापक स्तर पर धान घोटाला हुआ है। घोटाला छुपाने के लिए मिल मालिकों से एक-एक लाख रुपये लिए गए। जो वैरीफिकेशन के लिए पहुंचे, उन्होंने 50-50 हजार रुपये मिल मालिकों से लिए। नोटिस दबाने के लिए भी मिल मालिकों से 30-30 हजार रुपये वसूले गए। अगर घोटाला नहीं हुआ तो सरकार सीबीआई से जांच करवाने में क्यों आनाकानी कर रही है।  इस अवसर पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी, बिजेंद्र रेढू व जोगेंद्र कालवा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.