पलवल में 1773 लोगों को मिली पौने दो करोड़ की नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा

पलवल । आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीब व जरूरतमंद परिवारों की स्वास्थ्य सेवाओं में हिस्सेदारी सुनिश्चित करने में बेहद कारगर कार्यक्रम साबित हुआ है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत पलवल जिला में अब तक 1773 पात्र सरकारी व प्राइवेट पैनल अस्पतालों में एक करोड़़ 77 लाख 98 हजार 286 रुपये से विभिन्न बीमारियों के उपचार व सर्जरी आदि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि जिले में सामाजिक, आर्थिक और जातिय जनगणना (एसईसीसी) 2011 डाटाबेस में 58007 परिवारों के तीन लाख सोलह हजार छ: सौ चौबीस सदस्य इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र है। पलवल जिला में अब तक 71 हजार पात्र व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। अब तक सरकारी अस्पतालों में 213 पात्रों को 17,71,650 रुपये तथा प्राइवेट पैनल अस्पतालों में 1560 पात्रों को 1,60,26,636 रुपये की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.