ओबरॉय रियल्टी को तीसरी तिमाही में 148.24 करोड़ का शुद्ध लाभ

नई दिल्ली । रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी ओबेरॉय रियल्टी को वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसम्बर) में 148.24 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है। गत वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 137.93 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विकास ओबेरॉय ने शनिवार को बीएसई को दी जानकारी में बताया कि आलोच्य अवधि के दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 548.79 करोड़ रुपये से कम होकर 536.53 करोड़ रुपये पर आ गयी। आम बजट और रिजर्व बैंक की नयी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक ने वृद्धि और तरलता का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित कंपनियां परिस्थितियों के हिसाब से ढलने तथा उपभोक्ताओं को मूल्य मुहैया कराने की क्षमता के कारण प्रतिकूल परिस्थितियों में भी टिके रहने में कामयाब रह पाती हैं। उल्लेखनीय है कि ओबेरॉय रियल्टी मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित एक रियल एस्टेट डेवलपर है। इसका नेतृत्व सीएमडी विकास ओबेरॉय कर रहे हैं। कंपनी ने पूरे मुम्बई में 42 से अधिक परियोजनाओं का विकास किया है। इसकी मुख्य रुचि मुंबई में आवासीय, कार्यालय अंतरिक्ष, खुदरा, आतिथ्य और सामाजिक अवसंरचना गुणों में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.