ऑटो एक्सपो: मारुति सुजुकी ने लॉन्च जिम्नी

नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने शनिवार चौथे दिन ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी ‘सुजुकी जिम्नी’ को लॉन्च किया। यह कंपनी की इस ऑफ-रोड (ऊबड़-खाबड़ इलाकों में चलने में सक्षम) कार की चौथी पीढ़ी की गाड़ी है। सुजुकी जिम्नी के बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केनिची आयुकावा ने कहा कि  इस वाहन में चारों वाहनों पर ब्रेक (4 गुणा 4) की सुविधा है। यह 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई है। इस वाहन को ऑटो एक्सपो में भारतीय ग्राहकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए पेश किया गया है। केनिची आयुकावा ने कहा कि  जिम्नी को पेशेवर लोगों की जरूरतों और उम्मीदों को ध्यान में रखकर शोध के बाद विकसित किया गया है।सुजुकी जिम्नी जापान सहित विश्व के 194 देश में बेची जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.