चार दिन की तेजी पर लगा विराम, घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

मुम्बई । कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार में चार दिन की तेजी पर विराम लग गया। आज कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक  सेंसेक्स 164.18 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 41,141.85 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 39.60 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 12,098.35 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) में सर्वाधिक 3.30 प्रतिशत तेजी दर्ज की गई। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी), एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प और एक्सिस बैंक में क्रमश: एक प्रतिशत से अधिक का उछाल आया। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक 2.69 प्रतिशत गिरावट रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, लार्सेन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में स्वास्थ्य सेवा सेक्टर में सर्वाधिक 1.60 प्रतिशत तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु सेक्टर में भी एक प्रतिशत से अधिक तेजी रही। दूसरी ओर रियल्टी सेक्टर में सर्वाधिक 1.93 प्रतिशत गिरावट रही। ऑटो सेक्टर भी एक प्रतिशत से अधिक लुढ़का। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.44 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.75 प्रतिशत तेजी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.