कबाड़ में लगी आग, दमकल विभाग ने घंटों की मशक्कत से बुझाया

फरीदाबाद। सेक्टर-56 इलाके में कंपनियों द्वारा एकत्रित किए गए कबाड़े में गुरुवार की सुबह तीन बजे आग लगने से आस-पास के इलाकों में प्रदूषण फैल गया।मामले की सूचना दमकल विभाग के कर्मियों को दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आज सुबह आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह इलाकों के आस-पास रहने वाले लोगोंं की आंखों में जलन व सांस लेने में दिक्कतें होने लगी। 

दरअसल, यह कूड़ा झाड़सेंतली, सेक्टर-55 व सेक्टर-56 में स्थित अनेकों औद्योगिक इकाईयों स्थापित हैं। यहां पर यह इकाईयां तमाम नियमों को ताक पर रखकर यहां कबाड़े का ढेर लगा देती है, जिसमें मामूली सी चिंगारी लगते ही आग लग जाती है। बीती रात  भी इस कूड़े में आग लग गई, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी किशोर ने बताया कि रात को आग भयंकर थी, जिसकी सूचना फायरबिग्रेड को दी गई। फायरबिग्रेड की गाडियां सूचना मिलने के करीब एक घण्टे बाद पहुंची, तब तक आग भयंकर रुप ले चुकी थी। उन्होंने बताया कि इस आगजनी से आसपास प्रदूषण फैल गई और लोगों को भारी परेशानियां पेश आई। इस बारे में जब प्रदूषण विभाग के अधिकारी विजय चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है, वह पता करके ही कुछ जानकारी दे पाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.