दस अक्टूबर से देशभर में थम जाएंगे ट्रकों के पहिये

झज्जर । देशभर में ट्रकों के पहिये 10 अक्टूबर से थमने वाले हैं। इस आशय का निर्णय भाईचारा ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन ने किया है। एसोसिएशन का आरोप है कि नये मोटर व्हीकल एक्ट और आरटीओ के भ्रष्टाचार से ट्रक चालक और मालिक परेशान हैं। एसोसिएशन के प्रधान अशोक शर्मा का कहना है कि आरटीओ विभाग के भ्रष्टाचार के कारण ट्रक मालिक कर्जदार होने लगे हैं। उन्होंने बताया कि आयकर अधिनियम की धारा 44 एई के प्रावधान से ट्रक मालिकों पर बेवजह आयकर की तीन गुना ज्यादा मार पड़ गई है। अपनी मांगों के समर्थन में ट्रक ऑपरेटर्स ने हिसार से दिल्ली के लिए एक दिन की जागरूकता यात्रा भी निकाली। यात्रा का बहादुरगढ़ पहुंचने पर शिव टर्बो ट्रक यूनियन में स्वागत किया गया और 10 अक्टूबर से ट्रकों के पहिये थामने के फैसले का समर्थन भी किया गया।एसोसिएशन के प्रधान अशोक शर्मा ने कहा कि अगर इस दरम्यान सरकार ने उनके साथ बैठक कर उनकी मांग नही मानी तो 10 अक्टूबर से आरटीओ दफ्तर के बाहर ट्रक खड़े कर दिये जायेंगे और ट्रक ऑपरेटर दफ्तर के बाहर धरना शुरू कर देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.