करनाल में ‘योग’ के लिए दौड़े

करनाल । पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की तैयारियों के उपलक्ष्य में बुधवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मेयर रेनु बाला गुप्ता  ने लघु सचिवालय के मेन गेट पर हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। लोग कर्ण स्टेडियम तक दौड़े। इसमें पांच वर्ष के बच्चों से लेकर 80 वर्ष तक के बुजुर्गों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, डीएसपी वीरेन्द्र सैनी, जिला आयुष अधिकारी राजबीर लांग्यान, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राजपाल, आयुष विभाग के डॉ.नरेश , डॉ. नितिन, डॉ. अमित पुंज, डॉ. धर्मवीर, डॉ. जोगिन्द्र, पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष राव सूर्य देव, मीडिया प्रभारी केहर सिंह चौपडा, योग समिति के सदस्य एवं योग शिक्षक केहर सिंह, जोगिन्द्र भुटानी, सचिन मलिक, संदीप, डा. मनोज मितल आदि मौजूद थे।मेयर रेनु बाला गुप्ता ने कहा, योग व्यक्ति और प्रकृति के बीच सामंजस्य बनाता है। योग बीमारियों से बचाता है। योग ने भारत को विश्व में नई पहचान दिलाई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.