जल संचय व पर्यावरण संरक्षण को लेकर रथ यात्रा शुरू

भिवानी । जल संचय और पर्यावरण को लेकर बुधवार को भिवानी में रथ यात्रा शुरू की गई है। 21 दिवसीय इस रथ यात्रा को उपायुक्त ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के द्वारा लोगों को जल संचय के उपायों, वर्षा के पानी का संरक्षण, पानी का शोधन, पेड़ लगाने व पेड़ों को  संरक्षित रखने, वायु प्रदूषण को लेकर जागरूकता अभियान जागरूक किया जाएगा। यह यात्रा प्रदेश के डॉर्क जोन वाले जिलों के अलावा राजस्थान के डार्क जोन में जाकर लोगों को जागरूक करेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जल एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 21 दिवसीय यात्रा का शुभारंभ भिवानी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से किया गया। इस जनसंदेश रथ यात्रा को उपायुक्त सुजान सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने बताया कि दक्षिण हरियाणा के भिवानी जिला के विभिन्न खंडों में भूमिगत जल स्तर काफी नीचे जा चुका हैं जिस कारण पानी की समस्या पैदा हो रही है। आने वाले समय में यह समस्या बढ़ सकती है। इसलिए जल संकट से बचने के लिए हमें सतर्क रहना होगा और जल संचय के महत्व को समझना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.