करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में बनेंगी सडक़ें-कुलभूषण गोयल

पंचकूला। शहर की खस्ता हाल सडक़ों के पुर्ननिर्माण के लिए नगर निगम पंचकूला की ओर से जल्द काम शुरु दिया जाएगा। विभिन्न वार्डों में टेंडर लगाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है और जल्द ही सडक़ों का पुर्ननिर्माण शुरु कर देंगे। वार्ड नंबर 15 सेक्टर 20 में 1.26 करोड़ रुपये की लागत से सडक़ें बनवाई जाएंगी। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि वार्ड नंबर 13 सेक्टर 21 में 1.43 करोड़ रुपये, वार्ड नंबर 2 सेक्टर 6 में 2.30 करोड़ रुपये से सडक़ें बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं निचली चौंकी से उपरली चौंकी तक सडक़ निर्माण के लिए 2.23 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विभिन्न लाइट्स प्वाइंट के पास सडक़ों की रिकारपेंटिंग के लिए 83 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। औद्योगिक क्षेत्र में भी कुछ प्लॉटों के आगे सडक़ों के निर्माण के लिए लाख रुपये के टेंडर लगाए गए हैं। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम की पिछली बैठक में विभिन्न वार्डों में सडक़ों के निर्माण के लिए प्रस्ताव पास किया गया था। जिसमें कुछ टेंडर लगा दिए गए हैं और बाकी वार्डों के काम भी जल्द लगा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मौसम साफ होते ही शहर में सडक़ों के निर्माण का काम शुरु हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.