कलश यात्रा में उमड़ी महिलाओं की भीड़, मां मनसा देवी के लगे जयकारे

-धूमधाम से शुरु हुआ 108 कुंडिया गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ

पंचकूला । गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में पंचकूला गौशाला ट्रस्ट, गायत्री परिवार एवं अग्रवाल हेल्पलाइन द्वारा आयोजित 108 कुंडिया गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ सोमवार से शुरु हो गया। इस उपलक्ष्य में श्रीमाता मनसा देवी मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर सिर पर कलश उठाकर चलते हुए मां मनसा देवी के जयकारे लगा रहीं थी। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल अपनी पत्नी अंजू गोयल के साथ कलश उठाकर चलते नजर आए। कलश यात्रा में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोगों ने इस विशाल आयोजन के लिए तीनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के प्रधान एवं पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि गायत्री परिवार के संतों द्वारा महायज्ञ एवं प्रवचन किए जा रहे हैं। आज सायं 5 बजे कलश यात्रा निकाली गई, जोकि श्री माता मनसा देवी प्रांगण से शुरू होकर कथा प्रवचन स्थल तक पहुंची। मंगलवार 9 नवंबर सुबह 9 से 11 तक यज्ञ होगा और सायं 5 से तक कथा प्रवचन किया जाएगा। बुधवार 10 नवंबर को कथा प्रवचन 4 से 6 बजे तक होगा, जिसके बाद 24000 वेदिय दीप यज्ञ सायं 6 से बजे तक होंगे। 11 नवंबर को यज्ञ एवं पूर्ण आहुति डाली जाएगी और 11 बजे से 12.30 बजे तक प्रवचन होंगे और गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और वरिष्ठ संघ प्रचारक एवं समाजसेवी प्रेम जी गोयल मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रतनलाल कटारिया, हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग सम्मानित अतिथि रहेंगे।
आज कलश यात्रा के दौरान भूपेंद्र गोयल, कुसुम कुमार गुप्ता, संजीव गोयल, केवल गर्ग, तेजपाल गुप्ता, एसपी सिंगला, हरगोबिंद गोयल, अजय गोयल, प्रवीण गोयल, अजय कौशिक, सीबी गोयल, सुरेंद्र सिंह तोमर, उदम सिंह चौहान, उमाशंकर शर्मा, महेश यादव, संदल सिंह राणा, यतेंद्र शर्मा, अश्वनी शर्मा, विजय अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, कैलाश मित्तल, आनंद सिंगला, सत्य कुमार गुप्ता, नितिन अग्रवाल, सुरेंद्र गर्ग, शिव अग्रवाल, पीसी गुप्ता, मिठन लाल, सुरिंद्र बंसल, विक्रम भौजिया, रितू गोयल, प्रेम लता, नीलम गोयल, उषा सिंगला, बंतो कटारिया, मीना गोयल, रेनू अग्रवाल, अनु तोमर, पूजा कौशिक, बीना चौहान, मुकेश रानी सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.