कांग्रेस के राज में रेत, भूमी और नशा माफिया हुआ हावी: एन.के. शर्मा

डेराबस्सी। पंजाब में जब से कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में आई है तब से राज्य मे रेत, भूमि और नशा माफिया पूरी तरह हावी हो गया है और आम लोगों की जी भर कर लूट की जा रही है। इन बातों को हलका विधायक एन.के.शर्मा ने गाँव जवाहरपुर में अकाली भाजपा गठजोड़ के उम्मीदवार सुरजीत सिंह रखड़ा के हक में चुनाव प्रचार करते प्रकट किया। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने अपने हलका इंचार्जों की नाजायज कमाई करने की ड्यूटी लगाई हुई हैं जिसके चलते आम लोगों को भी बक्शा नहीं जा रहा। डेराबस्सी हलके की बात करते उन्होने कहा कि डेराबस्सी हलके मे कांग्रेसी हलका इंचार्ज पिता पुत्र की मिलीभुगत से नाजायज माइनिंग बंद होने के बावजूद भी धड़ल्ले के साथ चल रही है जिस का मोटा हिस्सा इस धंधे मे शामिल लोगों से लिया जाता है। इस के इलावा प्रापटी डीलरों के कारोबार को बंद करने की धमकियां देकर पैसा इक_ा किया जा रहा है।  यहाँ तक रेहड़ी वालों से जबरन रेहड़ी लगाने के पैसे माँगे जाते हैं। भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि तहसील मे मिलीभुगत के साथ रजिस्टरियाँ और अन्य रोज़मर्रा के जायज कामों के नाजायज पैसे माँगे जाते हैं। विकास कार्य पूरी तरह ठप्प हैं अगर कहीं चलते भी हैं तो वहां भी सरपंचों से इन कामों को पूरा करने के लिए पैसो की माँग की जाती है। थानों मे झूठे पर्चे दर्ज करके लोगों की जी भर कर लूट की जा रही है। उन्होने कहा कि जितना भ्रष्टाचार और धक्केशाही कांग्रेस पार्टी के राज में हो रही पहले कभी देखने में नहीं आई। उन्होने आगे कहा कि 10 साल अकाली भाजपा गठजोड की सरकार रही है और बिना किसी भेदभाव से हलके अंदर विकास कार्य हुए। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए तहसील अंदर पैसे मांगने वालों की सूचना सरकार को देने बारे बोर्ड लगाए थे परन्तु कांग्रेस सरकार ने आते ही उखाड़ फेंके जिससे आम लोगों की जी भर कर लूट की जा सके। उन्होने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में आई है तो इसने आम जनता की कमाई पर जी भर कर मौज की हैं परन्तु अब लोग इनकी लोमड़ चालों में आने वाले नहीं और लोकसभा मतदान में कांग्रेस को करारी हार देंगे।  

इस मौके मनजीत सिंह मलकपुर प्रधान देहाती यूथ अकाली दल जि़ला मोहाली, गुरदास सिंह जवाहरपुर, जत्थेदार रजिन्दर सिंह ईसापुर, रवीन्द्र रवि भांखरपुर, गुरनाम सिंह जि़ला परिषद मैंबर, गुरइकबाल सिंह पूनीया, सुखदीप सिंह सैदपुरा, बलजीत सिंह कारकौर समेत ओर नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.