कांवड़ मेले पर पुलिस की पैनी नजर

हरिद्वार । कांवड़ मेले में आने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। डीजी एलओ अशोक कुमार खुद सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
कांवड़ मेले में सुरक्षा के मद्देनजर मेले से जुड़े सभी सवेंदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर इस बार पुलिस मुख्यालय देहरादून से सीधी नजर रखी जा रही है। पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि हरिद्वार और ऋषिकेश के अलावा जहां कांवड़ियों का सबसे ज्यादा आगमन होता है, उन स्थानों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। ड्रोन कैमरों के जरिए भीड़ पर नजर भी रखी जा रही है।
सम्पूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र में 250 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। सभी कैमरों को सीधे पुलिस मुख्यालय देहरादून से जोड़ा गया है, जहां से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। इस बार नीलकंठ, नहर पटरी, रामझूला, बैरागी कैम्प, रोड़ी बेलवाला जैसे अन्य स्थानों में नजदीक से नजर रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार /रजनीकांत/अम्बर/

Leave a Reply

Your email address will not be published.