किशनगढ़ में प्रतिदिन बनता था 2000 लोगों के लिए भोजन, सत्य पाल जैन पहुंचे समापन समारोह कार्यक्रम में

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री सत्य पाल जैन आज गांव किशनगढ़ में पहुंचे जहां प्रतिदिन 2000 लोगों के लिए भोजन बना कर बांटा जाता था। यह कार्यक्रम पिछले लगभग 60 दिनों से चल रहा था। आज इस कार्यक्रम का समापन कर दिया गया। इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि कोरोना के कारण पैदा हुई संकट की घड़ी में जिस तहर से गांव किशनगढ़ में श्री भजन सिंह माडू और उनके सहयोगियों ने जरूरतमंद लोगों को लगातार 60 दिन भोजन खिला कर जो नेक काम किया है वह अति प्रशंसनीय है। श्री जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सभी देशवासियों को जो अपील की गई थी कि वह अपने परिवार के साथ-साथ अपने पड़ोसियों के भोजन की भी चिंता करें, उसे गांव के निवासियों ने पूरी तरह से निभाया है।

      गांव के पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता श्री भजन सिंह माडू ने श्री जैन को बतलाया कि गांव की खेड़ी की कैंटीन में यह खाना बनाया जाता था तथा गांव में रहने वाले गरीब मजदूर लाइन में लगकर तथा आवष्यक दूरी पर खडे़ होकर, अपने बर्तनों में खाना अपने घर ले जाते थे, जहां वे इसे अपने परिवार के साथ बैठकर खाते थे। श्री जैन ने श्री भजन सिंह माडू एवं उनके सभी सहयोगियों की इस मानवता की सच्ची सेवा के लिए प्रशंसा एवं उनका आभार भी व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published.