कीटनाशक के प्रभाव में आने से किसान की मौत

जींद । गांव बनियाखेड़ा में रविवार रात कीटनाशक का छिड़काव करने गए किसान की कीटनाशक के प्रभाव में आने से मौत हो गई। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। गांव बनियाखेड़ा निवासी रणबीर (49) गत दिवस दोपहर बाद खेत में खरपतवारनाशक का छिड़काव करने के लिए खेत में गया हुआ था। देर शाम को रणबीर पानी की नाली में ओंधे मुंह पड़ा पाया गया। जिस पर परिजनों द्वारा उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि कीटनाशक के प्रभाव में आकर रणबीर नाली में गिरा है। मृतक के बेटे दीपक ने बताया कि उस दौरान उसका छोटा भाई कुछ दूरी पर कार्य कर रहा था। पिता को नाली में गिरा देख कर शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जब तक सामान्य अस्पताल लाया जाता तब तक उसके पिता की मौत हो चुकी थी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.