ताकि हर किसी की मोबाइल स्क्रीन पर हों मनोहर लाल

संकल्प पत्र संकलन यात्रा के रथ पर सेल्फी प्वाइंट भी 
गुरुग्राम । लोगों में सेल्फी लेने का क्रेज बहुत बढ़ गया है। इसके मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संकल्प पत्र संकलन यात्रा में सेल्फी विद मनो सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है ताकि हर किसी की मोबाइल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तस्वीर रहे।
भाजपा की संकल्प पत्र संकलन यात्रा में शामिल प्रत्येक रथ में सुझाव पेटिका के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कट आउट रखा गया है, जिससे लोगों को मुख्यमंत्री के कट आउट के साथ सेल्फी लेने का मौका मिलेगा। यह तरीका बहुत ही सोच-समझकर अपनाया गया है। इससे लोगों में खासकर युवाओं में मुख्यमंत्री के प्रति क्रेज बढ़ेगा। उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी। हर किसी के मोबाइल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल कट आउट के रूप में मौजूद रहेंगे।प्रदेश में इस यात्रा के संचालन के लिए रूट तय करके टीमें बनाई गई है। इन टीमों के सफल संचालन के लिए इंचार्ज भी लगाए गए हैं। यह संकल्प पत्र तैयार करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसके अध्यक्ष प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ है। यह संकल्प पत्र 15 अगस्त के बाद जारी होगा। गुरुग्राम से रवाना किए गए संकल्प पत्र संकलन यात्रा के रथ पांच जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और पलवल में जाएंगे। इस प्रकार के 18 रथ पूरे प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 15 अगस्त तक घूमकर प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.