कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी मामले में एक और आरोपित को मिली जमानत

पंचकूला। जाट आंदोलन के दौरान वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में सोमवार एक आरोपित की जमानत मंजूर हो गई। इस मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई।

आरोपित कुलबीर रोहतक का निवासी है। अदालत ने आरोपित को 2 लाख का बेल बांड भरने पर जमानत स्वीकार की है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में कुल 65 आरोपित हैं। सात आरोपितों को छोड़कर सभी को जमानत मिल चुकी है। मामले की अगली सुनवाई 26 नवम्बर को होगी।

जाट आंदोलन के दौरान रोहतक में 19 और 20 फरवरी को कैप्टन अभिमन्यु के घर पर आगजनी, डकैती, दंगे का मामला सामने आया था। आगजनी के समय वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के परिजन घर में ही मौजूद थे। उन्होंने वहां से भागकर मुश्किल से जान बचाई थी। इस मामले में 27 फरवरी 2016 को अरबन स्टेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.