कैलिफोर्निया : स्कूबा डाइविंग नाव में लगी आग, 15 लोगों की मौत

लॉस एजेल्स। कैलिफोर्निया के सांता क्रूज की तटरेखा के पास सोमवार रात एक स्कूबा डाइविंग नाव में आग लग गई। इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार पत्र लॉस एंजेल्स टाइम्स के मुताबिक नाव में जब आग लगी कुछ लोग सो रहे थे। प्रशासन की ओर से बचाव कार्य जारी है। तटरक्षक बल की कैप्टन मोनिका रोचेस्टर ने बताया, ‘हम इस तरह से लेबर डे नहीं मनाना चाहते थे। यह बहुत की दुखद घटना है। मुझे लगता है कि हम सब को बुरे नतीजे पर पहुंचने के लिए तैयार रहना चाहिए।’

जब आग लगी को पांच चालक दल के सदस्य पहले ही जाग गए थे। यह लोग वेंचुरा काउंटी तट के पास सांता क्रूज द्वीप के उत्तर की ओर किनारे से 20 गज की दूरी पर नाव से कूद गए। चालक दल के एक सदस्य का अभी तक पता नहीं लगा है। सैंटा बारबारा काउंटी शेरिफ बिल ब्राउन ने कहा कि हमारे संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ हैं। हम समझ सकते हैं कि ये लोग किस बोझ के गुजर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.