कोरोना पर विपक्षी पार्टी के नेताओं से प्रधानमंत्री की चर्चा बेहतर पहल: चिदंबरम

नई दिल्ली। कोविड-19 वायरस की रोकथाम को लेकर सरकार के सभी प्रयासों में कांग्रेस पार्टी ने पहले ही समर्थन की बात कही है। ऐसे में सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना महामारी को लेकर बीते दिन विपक्षी पार्टी के नेताओं से चर्चा करने को बेहतर पहल बताया। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों से बातचीत में बहुत ऐसे सुझाव सामने आए होंगे जो सरकार की कोशिशों को और प्रभावी बनाने में मददगार होंगे। कांग्रेस नेता ने कोरोना की समस्या को लेकर विपक्षी पार्टियों और प्रधानमंत्री की चर्चा को सकारात्मक पहलू बताते हुए ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, ‘कोरोना के मद्देनजर भारत सहित पूरी दुनिया आज से दो सप्ताह की महत्वपूर्ण अवधि में प्रवेश कर रहा है। यह अच्छा है कि नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों के नेताओं से बात की। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनमें से हर एक ने कोविड-19 के प्रसार के लिए सरकार के प्रयासों का समर्थन किया है।’ हालांकि चिदंबरम ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों ने सरकार के उपायों में कमियों की ओर इशारा किया है तो उसके पीछे की मानसिकता भी रचनात्मक आलोचना और सहयोग की भावना ही थी। जबकि कांग्रेस ने तो 02 अप्रैल को कांग्रेस कार्यसमिति के मुख्य बिंदु पर ही प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जरूरत है कि आक्रामक तौर पर व्यापक जांच को तरजीह दी जाए। इसकी हिमायत कई डॉक्टर्स और वैज्ञानिक भी कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.