कोरोना वायरस: तुर्की से अभ्यास छोड़ घर लौटेंगे नीरज चोपड़ा

नई दिल्ली । भारत के स्टार भाला फेंक नीरज चोपड़ा कोरोना वायरस के चलते तुर्की से अपने अभ्यास को छोड़कर स्वदेश लौटेंगे। 22 वर्षीय नीरज पहले ही टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और वे पिछले एक महीने से तुर्की में अभ्यास कर रहे हैं। पिछले साल कोहनी की चोट से उभरने के बाद दक्षिण अफ्रीका में एक प्रतियोगिता में 87.86 मीटर भाला फेंककर उन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। भारतीय एथेलेटिक्स फेडरेशन के एक अधिकारी ने बताया, “तुर्की अपने बॉर्डरों को 18 मार्च को बंद कर रहा है और उससे पहले नीरज का वहां से निकलना बहुत जरूरी है। वे बुधवार को घर लौट रहे हैं। अधिकारी ने यह भी बताया कि नीरज 17 अप्रैल से शुरू होने वाले दोहा लेग में भाग नहीं लेंगे। नीरज के अलावा उनके साथी शिवपाल सिंह भी अपनी ट्रेनिंग छोड़ दक्षिण अफ्रीका से घर लौट रहे हैं। शिवपाल ने भी पिछले महीने टोक्यो ओलंपिक 2020 में जगह बना ली थी और वे नीरज चोपड़ा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने थे। बता दें कि, कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ संगठन ने एक महामारी घोषित कर दिया था। दुनिया के 130 से ज्यादा देशों में कोरोना का आतंक फैल रहा है और इसके चलते करीब 7000 से ज्यादा लोगों ने विश्व भर में अपनी जान गवा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.