कोरोना वायरस: निजी अस्पतालों में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड

मेरठ। कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सरकारी के बाद निजी अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे, ताकि मरीजों की संख्या बढ़ने पर कोरोना को नियंत्रण किया जा सकें। इसके साथ ही मेडिकल काॅलेज में भी कोरोना को हरी झंडी मिल गई है। अभी तक कोरोना वायरस से निपटने के लिए मेडिकल काॅलेज और जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों को इन आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। सीएमओ डाॅ. राजकुमार ने बताया कि मेरठ जनपद में 235 अस्पताल व नर्सिंग होम रजिस्टर्ड है। इन अस्पतालों में हर दिन बड़ी संख्या में सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी के मरीज आते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद अस्पतालों में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सुविधा होनी चाहिए। अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे। 

स्पतालों में बनेगी फीवर डेस्क : सीएमओ ने बताया कि निजी अस्पतालों को इसके साथ ही फीवर डेस्क भी बनानी होगी। सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी के मरीजों का अलग से रिकाॅर्ड रखा जाएगा। निजी अस्पतालों में बनने वाले आइसोलेशन वार्ड के मानकों की निगरानी के लिए टीम का गठन किया गया है। यह टीम डब्ल्यूएचओ के मानकों को आधार बनाकर आइसोलेशन वार्ड को परखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.