कोलकाता : एनसीबी ने पकड़ा 60 लाख का मादक पदार्थ

कोलकाता। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता इकाई ने 60 लाख रुपये के मादक याबा टैबलेट को जब्त किया है। सोमवार रात को यह जब्ती हुई। मंगलवार को एनसीबी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सीमा से सटे बालूरघाट थाना इलाके के हिली क्षेत्र अंतर्गत हिंदू मिशन पाड़ा से यह जब्ती एनसीबी और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की संयुक्त टीम ने की है। इसका कुल वजन 1.243 किलोग्राम है और कीमत 60 लाख रुपये है। 

बताया गया है कि सीमा क्षेत्र में मादक टैबलेट की तस्करी की पुख्ता सूचना बीएसएफ की टीम को पहले से मिली थी। उसके बाद हिंदू मिशन पाड़ा के एक टोटो को चिन्हित किया गया था, जिसमें मादक टैबलेट ले जाया जा रहा था। बीएसएफ टीम ने उसे घेरना चाहा लेकिन टोटो को छोड़कर चालक फरार होने में सफल रहा। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से बरामद हुए टैबलेट की सूचना पर एनसीबी की टीम मौके पर पहुंची और मादक टैबलेट को बरामद कर लिया है। इसे कोर्ट के संज्ञान में लाया जाएगा। जिस वाहन से याबा टैबलेट बरामद हुआ है वह राणा मंडल का है। उसका मतदाता पहचान पत्र और दो मोबाइल फोन भी टीम ने जब्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.