खेड़ीगुज्जरां में दो दिवसीय टूर्नामैंट आयोजित, हलका विधायक ने विजेता टीमों को बाँटे इनाम

डेराबस्सी । डेराबस्सी के तहत पड़ते गांव खेड़ी गुज्जरां में जेकेएम स्पोर्टस वैलफेयर क्लब द्वारा गुग्गा नवमी पर दो दिवसीय कबड्डी व वालीबाल टूर्नामैंट करवाया गया। इस कबड्डी टूर्नामैंट में 70 किलो भार वर्ग में 25 टीमें और ओपन में 18 टीमों ने हिस्सा लिया। इस मौके हलका विधायक एन.के.शर्मा ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करते विजेता टीमों को इनाम बाँटने की रस्म अदा की। उन्होंने त्यौहार की बधाई दी और क्लब की तरफ से किये इस प्रयास की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा शिरोमणि अकाली दल की सरकार के समय स. सुखबीर सिंह बादल के प्रयत्नों से पंजाब का खेल कबड्डी दुनिया भर में मशहूर हुआ और पंजाबी नौजवान आज पंजाब ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के कबड्डी मुकाबलों में भाग ले कर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल ने नौजवानों को नशों से दूर ले जाने के बदले खेल की ओर उत्साहित किया और अकाली दल अपने इस मकसद में सफल भी हुआ था।कबड्डी टूर्नामैंट दौरान करवाए गए मुकाबलों दौरान कबड्डी ओपन में इन्दगढ़ ज़िला फ़िरोज़पुर की टीम ने पहले स्थान पर रह कर 33333 रुपए का नकद इनाम जीता जबकि दूसरे स्थान पर रही खेड़ीगुज्जरां की टीम ने 22222 रुपए का दूसरा इनाम हासिल किया। इसी तरह 70 किलो भार की कबड्डी टीमों में खेड़ी गुज्जरां टीम -ए पहले नंबर पर रही जिस को 8181 रुपए का नकद इनाम दिया गया जबकि इसी गांव की टीम बी दूसरे नंबर पर रही जिस को 7171 रुपए का नकद इनाम दिया गया। इसके अलावा वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बलाचौर की टीम प्रथम स्थान एवं हरियाणा के गांव कोल की टीम दूसरे स्थान पर रही। इस मौके हलका विधायक ने क्लब को 51 हज़ार रुपए देने का ऐलान भी किया और सरकार बनने पर गांव में स्टेडियम बनाने का वादा भी किया। इस मौके कमेटी सदस्यों की तरफ से हलका विधायक ऐन.के.शर्मा को विशे

Leave a Reply

Your email address will not be published.