गांव फरल की काजल कैथल जिले में 492 अंक लेकर रही अव्वल

कैथल। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरल की छात्रा काजल ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आर्ट संकाय में जिले को टॉप किया। छात्रा ने परीक्षा में 500 में से 492 अंक प्राप्त किए। काजल ने बताया कि उसने कभी ट्यूशन नहीं लगाया। स्कूल के बाद भी रोजाना कम से कम पांच घंटे घर पर पढ़ाई की। उनके पिता गुलाब सिंह की कपड़े की दुकान है और माता कविता गृहिणी हैं। छोटा बहन विशु और छोटा भाई नितेश भी गांव के ही स्कूलों में पढ़ते हैं। काजल ने बताया कि उनकी पारिवारिक स्थिति को देखते हुए वे आगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगी और साथ में ग्रेजुएशन करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.