गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 औऱ गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 30 के पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए

चंडीगढ़:- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 औऱ उसके अधीन आते गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 30 बी के पदाधिकारियों को आज निर्विरोध चुन लिया गया है।   

  गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 के 02 साल के लिए गठित 21 सदस्यीय नई कमेटी को चुन लिया गत है। कमेटी ने सर्वसम्मति से सरदार गुरबख्श सिंह को प्रधान और सरदार प्रितपाल सिंह को जनरल सेक्रेटरी चुना है। कमेटी के अन्य कार्यकारिणी के चयन हेतु कमेटी ने नवनिर्वाचित प्रधान गुरबख्श सिंह को ज़िम्मेदारी दे दी है। प्रधान सरदार गुरबख्श सिंह ने बताया कि धर्म प्रचार, संगत समाजसेवकों प्राथमिकता दी जाएगी। गुरुद्वारा साहिब में संगत को दी जा रही सुविधाओं को और बेहतर बनाये जाने का प्रयास करेंगे।  वहीं इसी मौके पर गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 30 बी की नई स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को निर्विरोध चुने लिया गया है।नवनिर्वाचित नई स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की चयन वर्ष 2021-23 के लिए किया गया है। 

  निर्विरोध चुनी गई नवनिर्वाचित नई कमेटी में चरणजीत सिंह चन्ना को चेयरमैन चुना गया है। जबकि अमृतपाल सिंह जुल्कामैनेजर, दमनदीप सिंहअसिस्टेंट मैनेजर फाइनेंस सहित नारायण सिंह और मनवीर सिंह को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है।  प्राप्त जानकारी अनुसार नवनिर्वाचित 05 सदस्यीय कमेटी में से 03 सदस्य ग्रेजुएट इंजीनियर हैं। अमृतपाल सिंह जुल्कामैनेजर ने कहा कि स्कूल का चंहुमुखी विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है। स्कूल में स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित किया जाएगा। स्कूल में गयम सहित इंडोर और आउटडोर स्टेडियम बनाये जाने पर जोर दिया जाएगा।  टीचर डेवेलपमेंट के लिए एथिकल कोर्स करवाने पर फोकस रहेगा। इसके अलावा संवंधित विषयों सरल नई तकनीक से पढ़ाने का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। गरीब बच्चों की फीस माफ के साथ साथ इन्ही बच्चों को कोचिंग देने में सहायता प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.