घरेलू शेयर बाजार ऊचाई पर, सेंसेक्स 41558.57 पर और निफ्टी 12221.70 पर बंद

नई दिल्ली/मुम्बई । कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ। बुधवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 206.40 अंक यानी 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 41558.57 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 56.70 अंक बढ़कर 12221.70 पर बंद हुआ। एमएंडएम, सन फार्मा और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे। दूसरी ओर डीवीआर, टाटा मोटर्स और यस बैंक में गिरावट दर्ज की गई।
कारोबार के दौरान पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, फार्मा और मेटल शेयरों में दो प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। आज 1167 शेयर में तेजी रही और 1292 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई ,जबकि  211 शेयर अपरिवर्तित रहे।
एनसीएलएटी के आदेश के बाद टाटा समूह के शेयरों में दबाव देखने को मिला। लेकिन आईटी, एफएमसीजी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। आज के कारोबार में निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.45 प्रतिशत, एफएमसीजी इंडेक्स 0.37 प्रतिशत, ऑटो इंडेक्स 0.62 प्रतिशत, फार्मा इंडेक्स 1.02 प्रतिशत, रियल्टी इंडेक्स 0.50 प्रतिशत और फाइनेशियल सर्विसेस इंडेक्स 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद  हुआ। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि सरकारी बैंक इंडेक्स 1.89 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ है।
तीसरे दिन कारोबार की समाप्ति के दौरान एमएंडएम के शेयरों में 3.32 प्रतिशत, सन फार्मा में 2.49 प्रतिशत, जेएसडब्लू स्टील में 2.10 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 1.89 प्रतिशत और आईटीसी में 1.70 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। जिन शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई उनमें टाटा मोटर्स -3.00 प्रतिशत, सार्वजनिक क्षेत्र की गेल में -2.05 प्रतिशत, ग्रासीम में -1.90 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)  में -1.79 प्रतिशत और यस बैंक में -1.79 प्रतिशत प्रमुख रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.