चंडीगढ़ मेयर का चुनाव आज – भाजपा की लाख कोशिशों के बावजूद जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेस-आप

चंडीगढ़। 18 जनवरी को होने वाले चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बंसल ने बुधवार को मुलाकात की। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ है। आप मेयर पद पर चुनाव लड़ रही है तो कांग्रेस ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए उम्मीदवार उतारा है, आपसी सहमति से भाजपा को शिकस्त देने की पूरी तैयारी है। सीनियर कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि भाजपा चाहे जितनी मर्जी चालाकी कर ले लेकिन इस बार गणित हमारे गठबंधन के हक में है और हम नगर निगम पर काबिज होने जा रहे हैं, और यही मार्ग हमें आगे लोकसभा चुनावों में भी जीत दिलायेगा। इससे पहले मंगलवार को आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करेगा और यह जीत 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए शुरुआत होगी. ‘आप’ और कांग्रेस दोनों ने केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 18 जनवरी को होने वाले इस चुनाव के लिए सोमवार को गठबंधन किया था. दोनों पार्टियां इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) का हिस्सा हैं.
राघव चड्ढा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ‘इंडिया’ गठबंधन चंडीगढ़ में मेयर चुनाव में बीजेपी को हराएगा। उन्होंने कहा, ‘‘चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच पहला बड़ा मुकाबला होगा. यह 2024 के लोकसभा चुनाव का माहौल तैयार करेगा.’’। इससे पहले भाजपा पर कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार जसवीर बंटी को अपने साथ मिलाने की कोशिश के आरोप लगे थे, इसके चलते मंगलवार रात नगर निगम के दफ्तर में भारी हंगामा भी हुआ और मामला हाईकोर्ट तक भी पहुंचा था। लेकिन जसवीर बंटी ने साफ कर दिया कि वो अपनी पार्टी के साथ हैं, और चुनाव से पहले अपना नामांकन वापिस लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.