छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में आ सकता है आंधी-तूफान

नई दिल्ली। मौसम का कहर जारी है। पूरा उत्तर भारत तप रहा है। गुरुवार को भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में आंधी-तूफान आ सकता है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधियां चलने के साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी दी है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार तकरीबन पूरे राजस्थान में हीटवेव का कहर बढ़ने की संभावना है। साथ ही गुरुवार को राज्य के पूर्वी हिस्से में धूल भरी आंधियां चल सकती हैं, जबकि शुक्रवार तक हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम का पूर्वानुमान देने वाली एजेंसी ‘स्काईमेट’ के वरिष्ठ वैज्ञानिक समर चौधरी ने बताया है कि अगले 48 घंटों के भीतर मानसून केरल में पहुंच सकता है। हालांकि, उन्होंने अल नीनो और ग्लोबल वॉर्मिग की वजह से इस साल मानसून कमजोर रहने की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.