जनवरी में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां सात साल के उच्‍चतम स्‍तर पर

नई दिल्‍ली। देश में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां बढ़कर जनवरी 2020 में सात साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। दरअसल यह तेजी नए ऑर्डर मिलने, अनुकूल बाजार परिस्थितियों और कारोबारी धारणा सकारात्मक रहने की वजह से देखी गई है। आईएचएस मार्किट इंडिया के एक मासिक सर्वेक्षण से ये जानकारी बुधवार को निकल कर सामने आई है।आईएचएस मार्किट इंडिया के मुताबिक सर्विसेस  एक्टिविटी सूचकांक (सेवा पीएमआई) जनवरी में 55.5 अंक पर रहा है, जबकि दिसम्‍बर में यह 53.3 अंक था। यह 2013 से 2020 की अवधि में सेवा पीएमआई का सबसे ऊंचा स्तर है। आईएचएस मार्किट में प्रधान अर्थशास्त्री पॉलियाना डि लीमा ने कहा कि 2020 की शुरुआत में भारत के सेवा क्षेत्र में जान आ गई है। लीमा ने बताया कि नरमी की आशंकाओं को धता बताते हुए 2019 के अंत में बनी बढ़त पर सवार बाजार की गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है।  इस अवधि में नए ऑर्डर मिलने की स्थिति भी सात साल के सबसे बेहतर स्तर पर है,  जबकि‍ अधिकतर नए ऑर्डर घरेलू बाजार से मिले हैं। हालांकि इस साल की शुरुआत से सेवा के निर्यात में गिरावट देखी गई है। दरअसल इसकी वजह चीन, यूरोप और अमेरिका में मांग का कमजोर होना है। उन्‍होंने कहा कि विनिर्माण और सर्विस क्षेत्र का संयुक्त सूचकाक भी जनवरी में 56.3 पर पहुंच गया है। यह भी सात साल में सबसे उच्च स्तर है, जबकि दिसम्‍बर महीने में यह सूचकांक 53.7 पर था। इसके अलावा लीमा ने कहा है कि बिक्री में मजबूत बढ़ोतरी के चलते कारोबारों की आय बढ़ी है, जबकि इससे पैदा हुई मांग को पूरा करने के लिए सेवा प्रदाताओं ने अपनी क्षमता बढ़ाना जारी रखा है। उल्‍लेखनीय है कि सर्विसेज सेक्टर का सूचकांक एक प्रमुख इकोनॉमिक इंडिकेटर है। आरबीआई भी ब्याज दरें तय करते समय सर्विस सूचकांक के आंकड़ों पर गौर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.