जनसमस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता: गिरिराज सिंह

बेगूसराय । स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री के कार्यों की व्यस्तता के बावजूद लोगों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान कराने का समय निकाल ही लेते हैं। अपने संसदीय क्षेत्र में तीन दिवसीय दौरे पर रविवार की रात बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निदान के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये।मंगलवार की सुबह सैकड़ों लोग अपनी फरियाद लेकर गेस्ट हाउस में पहुंचे तथा संसद से मिलकर अपनी बातें रखी। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रशासनिक उदासीनता और लापरवाही की शिकायत भी की। मंत्री गिरिराज सिंह ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर समस्या समाधान करने के निर्देश दिये। इस मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वह नेता नहीं बल्कि क्षेत्र का बेटा हूं। भाजपानीत सरकार में वह मंत्री बाद में पहले लोगों के सुख-दुख के साथी हैं। उन्होंने कहा कि जन समस्या का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है। जनसमस्याओं के निराकरण तथा जनता की सुविधा के लिए संसदीय कार्यालय भी शुरू किया गया है। ताकि उनकी अनुपस्थिति में क्षेत्र के लोग अपनी शिकायत और समस्या संसदीय कार्यालय में रख सकें तथा उसका त्वरित निष्पादन किया जा सके। इससे पहले सोमवार को भी गिरिराज सिंह ने गढ़पुरा, छौड़ाही एवं बखरी में भ्रमण कर लोगों की शिकायत सुनीं और समाधान करने का आश्वासन दिया। छौड़ाही में उन्होंने मोटरसाइकिल से खेतों का भी भ्रमण किया तथा खेती किसानी की जानकारी ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.