जोधपुर ओपन टेनिस टूर्नामेंट : भारत की अंकिता ने फाइनल में बनाई जगह

जोधपुर । भारत की टॉप सीड खिलाड़ी अंकिता रैना ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए सेमीफाइनल में थाइलैंड की नुडिंडा लुइंगम को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। आईटीए वर्ल्ड टेनिस टूर सीरीज के तहत सरदार क्लब में चल रहे ‘जोधपुर वूमन्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट’ के तहत रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में अंकिता का मुकाबला टर्की की बेर्फु सेंजिंग से होगा। शनिवार को हुए सेमीफाइनल मैच में अंकिता ने थाइलैंड की नुडिंडा लुइंगम को 6-3, 6-2 से हरा दिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में टर्की की बेर्फु सेजिंग यूके की फ्रांसिका जोन्स को 3-6, 6-2, 7-6(3) से हराकर फाइनल में पहुंची।
प्रतियोगिता के डायरेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि रविवार को टूर्नामेंट का आखिरी और रोमांचक मुकाबला अंकिता और बुर्फे के बीच खेला जाएगा। इस मैच के साथ टूर्नामेंट का समापन हो जाएगा। इसके बाद क्लोजिंग सेरेमनी में विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.