ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो गिरफ्तार

नोएडा। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की नोएडा यूनिट ने फर्जी आधार और पैन कार्ड के माध्यम से विभिन्न बैंकों से क्रेडिट कार्ड बनवाकर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।  एसटीएफ ने आरोपितों के पास से हजारों फर्जी आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, फर्जी सेलेरी स्लिप और इलेक्ट्रॉनिक डाटा बरामद किया है। एसटीएफ के अपर पुलिस उपायुक्त राजकुमार मिश्रा ने बुधवार को बताया कि एसटीएफ ने बीती देर रात एक गोपनीय सूचना के आधार पर बिसरख थाना क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपित पहले फर्जी आधार तथा पैन कार्ड बनवाते थे। इसके बाद उसके माध्यम से देश के विभिन्न बैंकों में अलग अलग खाता खुलवा कर क्रेडिट कार्ड बनवा कर ठगी का कार्य करते थे।

आरोपितों की पहचान गैंग के सरगना मूलतः ग्राम अनूपगढ़ श्री गंगानगर राजस्थान निवासी राजा सक्सेना और ग्राम मेंडू हाथरस निवासी कौटिल्य शर्मा के रूप में हुई है। राजकुमार बतााया कि दोनों आरोपित वर्ष 2013 में छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के पीए से भी फ्रॉड कर चुके हैं। दोनों बदमाश वर्ष 2016 में दिल्ली से बजाज फ़ाइनेन्स से फ्रॉड के मामले भी जेल जा चुके हैं। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.