डीएमसी ने जारी किया नोटिस, सेक्टर 20 के हर ब्लॉक में नहीं कटेगी बार-बार फीस

पंचकूला। नगर निगम ने सेक्टर 20 में पार्किंग ठेकेदार लाल चंद द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ा रुख अपना लिया है। नगर निगम के हस्तक्षेप के बाद लोगों को बड़ी राहत दी गई है। लोगों को अब बार-बार एक से दूसरे ब्लॉक में जाकर फीस नहीं देनी पड़ेगी। इसके लिए नोटिस जारी कर ठेकेदार को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नगर निगम के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर दीपक सूरा की ओर से पार्किंग ठेकेदार को नोटिस जारी करके 2 दिन के अंदर नियमों का पालन करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं। नोटिस में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि नगर निगम के संज्ञान में आया है कि पार्किंग ठेकेदार द्वारा सेक्टर 20 के हर ब्लॉक में अलग-अलग पार्टी काटी जा रही है, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए आम जनता से बार-बार ब्लॉक बदलने पर पर्ची नहीं काटी जाएगी। नोटिस में सेक्टर 20 मार्केट के पास सडक़ पर पार्क की गई गाडिय़ों की पर्ची काटने के मामले में भी निर्देश दिए गए हैं कि ठेकेदार सडक़ पर खड़ी गाडिय़ों की पर्ची काटेगा, तो उस पर एक्शन लिया जाएगा। डीएमसी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि सेक्टर 20 में किसी भी ऐसे स्थान पर गाडिय़ां खड़ी होती है, तो उसका निरीक्षण नगर निगम अधिकारियों से करवाया जाए, ताकि उसका कोई अन्य विकल्प निकाला जा सके। उस स्थान पर निशानदेही करवाई जाएगी, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो और निशानदेही किए गए स्थान पर ही पर्ची काटी जाएगी। नोटिस में पार्किंग एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि गाड़ी चोरी होने, झगड़ा इत्यादि की स्थिति में सीसीटीवी फुटेज देखी जा सके नोटिस में 2 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। इस नोटिस के बाद सेक्टर 20 के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि लोग हर ब्लॉक में पार्किंग फीस वसूलने पर रोष जता रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.