डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की अगवानी की। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी मौजूद थीं। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में डोनाल्ड ट्रंप को तीनों सेनाओं के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद उन्होंने गार्ड का निरीक्षण भी किया।

इस मौके पर राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,  विदेश मंत्री एस. जयशंकर,  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल,  दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.