तेजस्वी ने गिरिराज को चेताया, कहा—दलित,पिछड़े,अतिपिछड़े एकजुट हैं, कॉलर पकड़ सारी ऐंठ निकाल देंगे

पटना । चुनावी माहौल में नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गयी है। बिहार की बेगूसराय सीट से खड़े भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह के विरोध में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट किया है। 
उन्होंने गिरिराज सिंह को विषराज संबोधित करते हुए चेतावनी दी है। तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सुनो सामंती जमींदार विषराज सिंह, पहले वाला जमाना नहीं रहा कि अब नीतीश कुमार का लॉकेट गले में टांग पटना में दलितों की ज़मीन क़ब्जा लोगे। अब बिहार के दलित, पिछड़े, अतिपिछड़े एकजुट हैं, कॉलर पकड़ सारी ऐंठ निकाल देंगे। आपके और नीतीश जी के विषैले गठजोड़ से अब सब वाक़िफ़ हैं।’
29 अप्रैल को बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान में मुकाबला त्रिकोणीय है। यहां बीजेपी के गिरिराज सिंह,सीपीआई के कन्हैया कुमार और आरजेडी के तनवीर हसन के बीच मुख्य मुकाबला है। जीत के लिए तीनों उम्मीदवारों की पार्टी के शीर्ष नेता लगातार चुनावी सभा और जनसंपर्क कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.