थोक महंगाई दर में भी इजाफा, जनवरी में पहुंची 3.1 प्रतिशत पर

नई दिल्‍ली । खुदरा महंगाई दर के बाद अब थोक महंगाई दर में भी इजाफा हुआ है। सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी महीने में भी थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 3.1 प्रतिशत पर आ गई है। उल्लेखनीय है कि  यह पिछले नौ महीने में सबसे अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक थोक महंगाई दर में ये वृद्धि मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से हुई है। पिछले साल की समान अवधि में थोक महंगाई की दर 2.76 प्रतिशत थी। वहीं, इससे पिछले महीने दिसम्‍बर महीने में यह 2.59 प्रतिशत थी। गौरतलब है कि थोक मूल्य सूचकांक में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की हिस्सेदारी 64.23 प्रतिशत है। 

सब्जियों की कीमत में 52.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी 

उल्‍लेखनीय है कि प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से खाने-पीने की चीजों में सब्जियों  की कीमत में 52.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि इस दौरान प्याज की कीमत में लगभग 293 प्रतिशत तो आलू की कीमत में भी 37.34 प्रतिशत की तेजी आई। उल्‍लेखनीय है कि इस हफ्ते की शुरुआत में सरकार ने खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.