देहरादून सर्राफा बाजार में सोना-चांदी नरम

देहरादून । सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को ​देहरादून सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये तो चांदी की कीमतों में दो सौ रुपये की गिरावट दर्ज की गई। घरेलू बाजार में आभूषण कारोबारियों की खरीददारी कम पड़ने के चलते बाजार में नरमी का असर बना हुआ है। 
मंगलवार को देहरादून सर्राफा बाजार खुलते ही महंगी धातु सोने-चांदी की कीमतों में कमी दर्ज की गई। इससे शुद्ध सोना 100 नीचे गिरकर 32,900 प्रति 10 ग्राम पर आ गया, वहीं गिन्नी 100 रुपये घटकर 26,300 रुपये प्रति आठ ग्राम दर्ज की गई, जबकि चांदी 200 लुढ़कर 38,600 प्रति किलो पर बना हुआ है, जबकि चांदी सिक्का 490 और चांदी तोला 390 रुपये के साथ प्रति 10 ग्राम स्थिर बना हुआ है। 
कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि पीली धातु सोना के प्रति स्थानीय आभूषण व्यापारियों में कम मांग और औद्योगिक इंकाईयों में चांदी निर्माताओं की सुस्त रुख के चलते दोनों धातुओं के भाव में सुस्ती का प्रभाव देखा जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.