पीरामल का वित्त वर्ष 2019 में शुद्ध लाभ 457 करोड़

नई दिल्ली/मुम्बई । फार्मा क्षेत्र में देश की दिग्गज कंपनी पीरामल इंटरप्राइजेज को वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में 457 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। कंपनी को गत वर्ष की सामान अवधि में 374 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
शेयर बाजार को शुक्रवार दी जानकारी में पीरामल ने बताया कि वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में पीरामल एंटरप्राइजेज की आय 23 प्रतिशत बढ़कर 3,680 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में पीरामल एंटरप्राइजेज की आय 2,991 करोड़ रुपये थी।
साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में पीरामल एंटरप्राइजेज की फाइनेशिंयल सर्विस से होने वाली आय 1,395 करोड़ रुपये बढ़कर 1,933 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में पीरामल एंटरप्राइजेज की फार्मा से होने वाली आय 1,330 करोड़ रुपये से बढ़कर 1477 करोड़ रुपये रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.