निजामुद्दीन मरकज का मप्र कनेक्‍शन, भोपाल में ही मिले कोरोना के 20 संक्रमित

भोपाल । मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़े हुए संक्रमण का मुख्‍य कारण तब्लीगी जमाती हैं। उसी का नतीजा है कि रविवार को एक ही दिन में 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 12 वे जमाती हैं, जो दिल्ली मरकज से आकर भोपाल की मस्जिदों में रुके थे। इनके अलावा यहां 10 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हैं, जिनका कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही एक थोक सब्जी विक्रेता का बेटा भी संक्रमित पाया गया है। इस तरह भोपाल में अब तक 41 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। कोरोना संक्रमण की पुष्‍ट‍ि होते ही आनन-फानन में इन सभी के परिजन की सूची तैयार की गई है। जिनकी अब जांच की जाएगी। इस तरह से देखें तो अब तक भोपाल में 20 जमाती पॉजिटिव पाए गए हैं, जो कुल संक्रमितों में 50 फीसदी से ज्यादा हैं। ज्‍यादातर कोविड-19 से प्रभावित संक्रमित भोपाल में जमाती नूर महल स्थित हुजेफा मस्जिद और बुधवारा स्थित इब्राहिम मस्जिद में रह रहे थे। जो जमाती संक्रमित हैं, उनमें से एक असम और बाकी दिल्ली के रहने वाले हैं। ये लोग पिछले दिनों दिल्ली निजामुद्दीन के मरकज से कोरोना संक्रमण लेकर भोपाल आए हैं। रविवार देर रात आई 37 जमातियों में से 20 संक्रमित पाए गए हैं। शेष की रिपोर्ट निगेटिव है। जिन जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें एक असम और बाकी दिल्ली के कबीर नगर, शानी बाजार, नेहरू विहार के रहने वाले हैं। इनके अलावा करोंद सब्जी मंडी के एक थोक व्यापारी का बेटा भी पॉजिटिव निकला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.