नोएडा : रेडीमेड गारमेंट्स फैक्टरी में लगी आग

नोएडा। सेक्टर-8 स्थित एक रेडीमेड गारमेंट्स फैक्टरी में बीती रात आग लग लगने से आफरातफरी मच गई। लोगों ने तुरंत अग्निशमन केन्द्र को जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि घटना की शुरुआती जांच में पता चला है कि एयरकंडीशनर के तार में शार्ट सर्किट होने से आग लगी थी। कोई हताहत नहीं हुआ है। सिर्फ कुछ कपड़े जले है और इमारत को नुकसान पहुंचा है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
एक हफ्ते में आग की तीसरी घटना: नोएडा जैसे शहर में एक सप्ताह के अंदर आगजनी की यह तीसरी घटना है। आगजनी में किसी की जान नहीं गई, लेकिन लाखों का नुकसान जरूर हुआ है। 28 मई को सेक्टर-63 में एक फैक्टरी में आग लगी थी, जिसमें दो मंजिल खाक हो चुकी है। 31 मई को सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में एक ट्रांसफरमर में आग लगने से वहां मौजूद 11 वाहन भी उसकी चपेट में आ गए थे और 2 जून को सेक्टर-51 के होशियापुर में चार मंजिला एक इमारत में आग लगी थी, जिसमे तीन मंजिल जलकर राख हो गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.