न्यूजीलैंड को मुश्किल में डाल सकते हैं बुमराह : रॉस टेलर

वेलिंग्टन । न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने बुधवार को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि बुमराह न्यूजीलैंड टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
 टेलर ने कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के टीम में शामिल होने से भारतीय टीम की गेंदबाजी और मजबूत हो गई है। बता दें कि तीन मैचों के एकदिनी श्रृंखला में बुमराह एक भी विकेट नहीं ले सके थे, हालांकि उनकी लाइन और लेंथ काफी अच्छी रही थी। वहीं एड़ी की चोट के बाद ईशांत शर्मा की भारतीय टीम में वापसी हो रही है। 
टेलर ने कहा कि कीवी टीम अपने गेमप्लान पर बनी रहेगी, जिससे भारतीय चुनौती का डटकर सामना किया जा सके। 
 टेलर ने कहा, ‘अगर हम सिर्फ बुमराह के बारे में सोचें तो हम मुश्किल में हैं। मुझे लगता है कि उनका पूरा गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है। शर्मा की वापसी से उनके गेंदबाजी अटैक को और मजबूती मिलेगी। उनके पास वर्ल्ड क्लास बैटिंग लाइन-अप भी है और हमें उनसे भी निपटना होगा। हमें अपने गेमप्लान पर बने रहना होगा, उनके खिलाफ सफल होने के लिए।’ 
 उल्लेखनीय है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 21 फरवरी को वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.