पंजाब के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की हाज़िरी में पंजाब लोक सेवा आयोग के चेयरमैन को शपथ दिलाई

चण्डीगढ़ । पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की हाज़िरी में पंजाब लोक सेवा अयोग (पी.पी.एस.सी.) के चेयरमैन को पद की शपथ दिलाई। नवनियुक्त चेयरमैन जगबंस सिंह ने पद की गोपनीयता की शपथ ली।इस दौरान आज शाम यहाँ पंजाब राज भवन में सादे परन्तु प्रभावशाली समारोह दौरान मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही चलाई।गौरतलब है कि जगबंस सिंह, पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ से बैचलर इन इंजीनियरिंग (सिविल इंजीनियरिंग) हैं और उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टिड फाईनैंशल से डिप्लोमा इन बिज़नेस फाईनांस के अलावा पब्लिक फाईनैंशल मैनेजमेंट में ऐनेलिस्ट ऑफ इंडिया आई.एम.एफ. सर्टिफिकेट और आस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी से सर्टिफिकेट इन ऐक्चूरियल साईंसिज किया हुआ है।जगबंस सिंह का पब्लिक ऑडिट के क्षेत्र में 34 वर्षों का लम्बा तजुर्बा है जिन्होंने लाईन ऑडिटर से सुपरवाईजिंग ऑडिटर तक क्षेत्रीय काम किया। उसके बाद राज्य सरकारों के ऑडिट दफ़्तरों में अहम पदों पर ज़िम्मेदारी निभाई और 31 मार्च, 2021 को कम्पट्रोलर ऑफ ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया में डिप्टी कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल के पद से सेवामुक्त हुए।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा के अलावा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हुस्न लाल, राज्यपाल के प्रमुख सचिव जे.एम. बालामुरगन और प्रमुख सचिव पर्सोनल विवेक प्रताप सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.