पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से भेजे गई हेरोइन पकड़ी

चंडीगढ़ । पाकिस्तान द्वारा सतलुज नदी के रास्ते भारत मे हेरोइन की तस्करी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद करने के बाद बीएसएफ ने सतलुज नदी के भीतर कई घंटे तक सर्च ऑपरेशन भी चलाया। पाकिस्तान में बारिश के चलते पिछले दो दिनों से सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बीएसएफ की 136 बटालियन के जवानों ने शनिवार सुबह वाटर बोट की मदद से सतलुज में गश्त की तो पाकिस्तान की तरफ से जलकुंडी से बांधकर तीन पैकेट हेरोइन के बरामद किए, जिनकी कीमत करीब 15 करोड़ है। बीएसएफ ने इस बरामदगी के बाद कई घंटे तक सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.