परिवहन निगम की बस पलटी, 21 घायल

शिमला। रोहड़ू उपमंडल के जुब्बल में गुरूवार तड़के राज्य पथ परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 21 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डाॅक्टरों के मुताबिक यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं और ज्यादातर यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से रोहड़ू जा रही निगम की बस (एचपी 10ए-6419) जैसे ही सुबह साढ़े चार बजे जुब्बल में दोची के पास पहुंची, तो असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होेने के कारण हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को अस्पताल में पहुंचाया।

रोहड़ू के उपपुलिस अधीक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि इस घटना में 21 यात्री चोटिल हुए हैं, लेकिन किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.