पवन बंसल भी आये चंडीगढ़ के 23 गांववासियों के समर्थन में

भाजपा शासित प्रशासन की ओर से पिछले सप्ताह गांव के बिल्डिंग बाई लॉज नोटिफाई किये गए थे , लेकिन गांव वालों का कहना है कि इन बाइलॉज के चलते विकास अवरुद्ध हो जाएगा , यहां तक की गांव में खुले हुए शिक्षण संस्थानों पर भी रोक लगा दी गई है जो कि सर्वथा अनुचित है क्या गांव के बच्चों को पढ़ने का भी हक नहीं है, गौरतलब है कि शराब के ठेके खोलने की इजाजत इस नोटिफिकेशन में दे दी गई है जो की हैरत अंग्रेज है एक तरफ तो हम समाज में नशों से दूर रहने की शिक्षा देते हैं और दूसरी तरह गांव के अंदर ही ठेके खोले जा रहे हैं । क्या ठेका खोलने से गांव का विकास होगा या फिर गांव की टूटी सड़कें व अन्य समस्याओं का समाधान करने से होगा।
पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा कि शहर के 23 गांव में लाखों की संख्या में हमारे कामगार भाई रहते हैं और लगभग रोज कमाकर गुजारा करते हैं , ऐसे में इन गांव वासियों के लिए तो सख्त बाय इलाज नहीं बनाए जाने चाहिए करे अब सिर्फ 4 जून तक का इंतजार है 4 जून के बदलाव के बाद इन गांव में भी बदलाव आएगा ऐसी मेरी प्राथमिकता रहेगी । पवन बंसल ने कहा कि अच्छी सोच से यदि बाई लाज बनाए जाएं , चाहें तो वाजिब टैक्स भी लगाएं लेकिन गांववासियों को मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए ,ताकि वह नारकीय जीवन से उबर पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.