पश्चिमी उप्र में सक्रिय 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गाजियाबाद। थाना भोजपुर पुलिस ने शुक्रवार देररात मुठभेड़ के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चोरी की बाइक, एक 315 बोर मय खोका और जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि भोजपुर थाने की पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच ज्ञानस्थली स्कूल से भटजन जाने वाले मेन रोड के अंदर रात करीब 1.30 बजे बजे एक बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो बदमाश रुकने की बजाए पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में बदमाश परवेज उर्फ चुंगल पुत्र फकीरा निवासी ग्राम नाहली थाना भोजपुर, गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि बदमाश का एक साथी मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है। बदमाश सोनू पर थाना भोजपुर में पंजीकृत लूट के एक मामले में 25 हजार रुपये इनाम घोषित था। उसके विरुद्ध जनपद मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ के विभिन्न थानों में लूटचोरी व अन्य अपराधों के लगभग दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.